गणेश पूजा – Ganesh Puja

ganesha-puja

भगवान गणेश जी की पूजा आदि काल से की जाती है भगवान गणेश जी को 33 कोटि देवो में प्रथम पूजा का अधिकारी माना गया है सब देवो में उन्हें वरदान प्राप्त है जब तक गणेश जी की पूजा नही होगी तब तक कोई भी पूजा स्वीकार नही होगी भगवान गणेश जी को विघ्न हरण मंगल करन कहते हैं ऋद्धि सिद्धि के दाता कहते हैं

कैसे करे गणेश जी की पूजा

सर्व प्रथम हमे नित्य कर्म से निपटकर शरीर की शुद्धि करनी चाहिए शरीर की शुद्धि के बाद गणेश पीठ का निर्माण करना चाहिए गौरी गणेश को पीठ पर विराजमान करे फिर षोडशोपचार से गौरी गणेश का पूजन करे पूजा सामग्री में दूर्वा और भोग के लिए मोदक रखे

गणेश पूजा के लाभ

सारे दुखों और कष्टों का निवारण गणेश जी की पूजा से होता है इसलिए इन्हें विघ्न हरता सुखकर्ता विघ्नों का विनाश करने वाले दुष्टों का नाश करने वाले बुद्धि के प्रदाता कहा जाता है गणेश जी की पूजा से शिक्षा में सफलता मिलती है गणेश जी की पूजा दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ करने से सुख समृद्धि आती है गृह क्लेश ओं से मुक्ति प्राप्त होती है एवं अनंत कष्टों का निवारण होता है यदि घर में बहुत क्लेश रहता हो तो दूर्वा से गणपति जी की प्रतिमा बनाकर उनका पूजन करने से घर के सभी क्लेश समाप्त हो जाते हैं

स्तुति

सुमुखश्चैकदंतश्च कपिलो गजकर्णकः ।

लंबोदरश्च विकटो विघ्ननाशो गणाधिपः॥

धूम्रकेतुर्गणाध्यक्षो भालचंद्रो गजाननः ।

द्वादशैतानि नामानि यः पठेच्छृणुयादपि॥                                        

विद्यारंभे विवाहे च प्रवेशे निर्गमे तथा ।

संग्रामे संकटे चैव विघ्नस्तस्य न जायते ॥                                   

शुक्लाम्बर धरं देवं शशिवर्णं चतुर्भुजम् ।

प्रसन्नवदनं ध्यायेत् सर्वविघ्नोपशांतये ॥                                     

अभीप्सितार्थ सिद्ध्यर्थं पूजितो यः सुरासुरैः ।

सर्वविघ्न हरस्तस्मै गणाधिपतये नमः ॥

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are makes.