भगवान बाल कृष्ण के अनन्त नामो में एक नाम उनका गोपाल है और भगवान गोपाल जी की सेवा आज कल हर घर मे होती है लेकिन गोपाल जी का अभिषेक विधि अनुसार नही होने के कारण हमें दोष लग जाता है
वेदों में कहा है जो भक्त भगवान के चरनामृत का पान करते है उनकी कभी अकाल मृत्यु नही होती और ना ही असाध्य रोगों से वो जीव ग्रसित होता यहाँ तक वेदों ने कहा है कि वो जीव आवागमन से ही छूट जाता है
पयो दधि घृतं चैव मधु च शर्करान्वितम्। पञ्चामृतं मयाऽ ऽनीतं स्नानार्थ प्रतिगृह्यताम् ।।
अकाल मृत्यु हरणं सर्वव्याधि विनाशनम् । विष्णुपादोदकं पीत्वा पुनर्जन्म न विद्यते ॥
भगवान गोपाल जी के अभिषेक को बड़े नियम विधि से कराये
सामग्री
कच्चा दूध,दही,शहद,घी ,गंगाजल, शक्कर आदि सामग्री ले
विधि
पहले सभी सामग्री को एकित्रत कर ले पहले भगवान के पैरों पर फिर हाथो पर फिर मुख और उसके बाद सर्वांग स्नान कराएं पन्चामृत के बाद शुद्ध जल से स्नान कराएं अभिषेक के वक़्त कीर्तन करते रहे