श्यामा तेरी आरती कन्हैया तेरी आरती
सारा संसार करेगा कर जोड़ के
सिर पर सोना मुकुट विराजे
गल वैजयंती माला साजे
और फूलन के हार
ब्रह्मादिक तेरे यस गांवे
नारद सारद ध्यान लगावे
और करें जय जयकार
मैं हूं दिन में दुखीया भारी
आया हूं प्रभु जी शरण तुम्हारी
रखियो लाज हमार
अपने चरण की भक्ति दीजे
अपनी शरण में मोहे रख लीजे
करो भवसागर पार
प्रेम सहित जो आरती गावें
श्री राधा माधव पद पावे
बाढे सुयस अपार